कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस अपने घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनमुति दे दी गई है।प्रवासी श्रमिकों की रेल और बस से घर वापसी भी शुरू हो चुकी है। इसके बावजूद लोगों के चोरी-छिपे जाने की घटनाओं पर रोक लगती हुई नजर नहीं आ रही है। रोगटे खडे करने वाला ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। यहां इंदौर-उज्जैन सीमा के पंथ पिपलाई बॉर्डर पर चारों तरफ से बंद एक मिक्सर के अंदर 18 मज़दूर छिपकर महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे।चैकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोचने लिया।

इंदौर-उज्जैन सीमा के पंथ पिपलाई बॉर्डर पर मिक्सर से एक दो नहीं पूरे 18 मज़दूर निकले। दरअसल चेकिंग में लगे पुलिसवालों ने एक मिक्सर मशीन को रोका, गाड़ी रोकते ही ड्राइवर घबरा गया. इस पर पुलिस को आशंका हुई। चालक से पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया।इसके बाद मिक्सर मशीन को चेक किया तो भीतर से कुछ आवाज आ रही थी। इस पुलिस ने जब मशीन का ढक्कन खुलवाया तो उसके भीतर मजदूर बैठे नजर आए।सभी को एक-एक कर नीचे उतारा गया । पुलिस ने मामले की सूचना तत्काल प्रशासन को देते हुए मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया।

बताने की जरूरत नहीं कि मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में रोज नए मामले आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2,719 हो गया है।इसमें से 145 की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 524 लोग ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here