सरकार ने COVID-19 से लड़ने के लिए खज़ाना खोल दिया है। 15000 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड ( emergency fund) जारी किया है।
सरकार ने कोरोना से लड़ने और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी के लिए अपनी तैयारी को और गति दे दी है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी इस इमरजेंसी पैकेज से कई राज्यों को आर्थिक मदद मिलेगी। शुरुआत में 7774 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा। इसके बाद बाकी बची रकम 7226 करोड़ साल 2024 तक समय-समय पर खर्च की जाएगी
इससे पहले केंद्र सरकार कोविड-19 के इलाज, इंफ्रास्ट्रक्चर ( infrastrcture)और दूसरे खर्चों के लिए 4113 करोड़ ( crore) रुपये दे चुकी है।
मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से केंद्र द्वारा प्रदान किए जा रहे संसाधनों के अतिरिक्त निजी सुरक्षा उपकरणों, एन-95 मास्कों और वेंटिलेटरों की खरीद में इस धन का इस्तेमाल करने को कहा है। पहले चरण में परियोजना को जनवरी 2020 से जून 2020 तक, दूसरे चरण में जुलाई से मार्च 2021 तक और तीसरे चरण में अप्रैल 2021 से मार्च 2024 तक लागू किया जाएगा।
सरकार की इस पहलकदमी का अर्थ है कि कोरोना की यह आपदा लंबा असर छोड़ने जा रही है । यही कारण है कि अगले तीन साल तक इस धनराशि को खर्च करने का प्लान (plan ) बनाया गया है।