अहमदाबाद । अमरीकी राष्ट्रपति का दौरा मेजबान देश के लिए काफी लंबी कसरत जैसा होता है। सुरक्षा और सत्कार के खास इन्तजाम पर मोटी धनराशि व्यय होती है। अगल सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप के आगमन को लेकर भी जबरदस्त तैयारी चल रही है
अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार यानी 24 फ़रवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप पहली बार भारत आ रहे हैं। वह अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम भी जा सकते हैं।
मोदी के पीएम बनने के बाद से चीन, जापान और इसराइल के राष्ट्राध्यक्षों को भी अहमदाबाद लाया गया था। अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर है।
गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में ट्रंप के तीन घंटे रहने में 85 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रक़म गुजरात के गृह विभाग के वार्षिक बजट का क़रीब डेढ़ फ़ीसदी है।
12 हज़ार पुलिस अधिकारियों की तैनाती रहेगी और इसमें ही आधी रक़म खर्च होगी। अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने रॉयटर्स को बताया है कि क़रीब 30 करोड़ रुपये क्रिकेट स्टेडियम के आसपास सड़कें चौड़ी करने और इन्फ़्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में खर्च हो चुके हैं।