कुशीनगर जिले में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की मधुरिया चौकी पुलिस ने बुधवार की सुबह जोकवा बाजार से होकर गुजर रहे 11 संदिग्ध Nepali jamaati नेपाली जमातियों को हिरासत में ले लिया। पांच मार्च को ये जमाती sonauli border सोनौली सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए थे और सात मार्च को खड्डा थानाक्षेत्र के खैरी गांव स्थित मस्जिद में इस्तमा में शामिल हुए।

बिहार के रास्‍ते नेपाल जाने की फ़िराक़ में थे

कोरोना संक्रमण के चलते lockdown लाकडाउन हो जाने के बाद ये सब इधर-उधर गांव की मस्जिदों में छिप कर रह रहे थे। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया कि बिहार के रास्ते पुन: नेपाल जा रहे थे कि यहां पकड़ लिए गए। घटनाक्रम को नेपाल के कुख्यात जालिम मुखिया प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।

50 कोरोना पाजिटिव को बिहार, यूपी में दाखिल कराने की है योजना

Intelligence agencies खुफिया एजेंसियों के मुताबिक नेपाल के कुख्यात जालिम मुखिया ने 50 corona positive कोरोना पाजिटिव को Bihar बिहार व UP यूपी में दाखिल करने की योजना बनाई है। बुधवार को क्षेत्र के चौहानपट्टी गांव के Shambhu Chauhan शंभू चौहान व जोकवा बाजार के Rajendra Sharma राजेंद्र शर्मा ने 11 नेपाली जमातियों को four lane फोर लेन के रास्ते जाते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन सभी ने अपने को जमाती बताया।

पकड़े गये जमातियों की शिनाख़्त

पकड़े गये जमातियों की पहचान अहमद हुसैन, एमडी कमरुल हुसैन, मुजेबुर्रहमान, मो. तैयब, मो. सफीद रहमान, मो. जावेद अख्तर, इस्लाम मियां, अब्दुल गफूर, मो. नजीर, मो. वकील निवासी Kathmandu Nepal काठमांडू नेपाल के रूप में हुई। लाकडाउन की अवधि में बीते 22 दिन कहां रहे इस बाबत वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके। खुफिया एजेंसियों से मिले input इनपुट के बाद नेपाल से लगी भारतीय सीमा seal सील है और वहां कड़ा पहरा है। ऐसे में नेपाली जमातियों का पकड़ा जाना अहम माना जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह का कहना है कि नेपाली जमातियों को sapaha quarantine centre सपहा क्वारंटाइन केंद्र पर एंबुलेंस से भेजा गया है। Medical test मेडिकल जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जा सकेगी।

देवबंद से आए आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

उधर, महराजगंज जिला महिला अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए आठ लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट negative निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर परिजनों सहित चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है। जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग, बड़हरा इंद्रदत, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया तथा विशुनपुर फुलवरिया में बीते दिनों में कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से random रैंडम जांच के लिए लोगों की धड़पकड़ तेज हो गई है।

गांव से सूचना मिलने या तनिक भी संदेह होने पर health department स्वास्थ्य विभाग और police पुलिस की टीम लोगों के घर पहुंच जा रही है और जिला महिला अस्पताल में क्वारंटाइन करा दे रही हैं। इसी क्रम में Mahrajganj महराजगंज से तीन तथा Kolhui कोल्हुई क्षेत्र से पांच लोगों को क्वारंटाइन कर जांच के लिए नमूना medical college मेडिकल कालेज भेजा गया था। कोल्हुई के लोग देवबंद में शिक्षा ग्रहण कर महराजगंज जिले में स्थित अपने घर आए थे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय ने कहा कि जांच के लिए भेजे गए सभी आठ samples नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here