पाकिस्तानी मंत्री ने सैटेलाइट से कश्मीर में इंटरनेट मुहैया करने का दावा किया था
पाकिस्तान सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कश्मीर की आवाम को इंटरनेट मुहैया कराने का दावा किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद इंटरनेट प्रतिबंध को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को सैटेलाइनट के जरिए इंटरनेट मुहैया कराने पर विचार कर रहा है।
उन्होंने कहा ‘आज के दौर में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है। कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाए जाने के 100 दिन बाद भी कश्मीरियों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या पाकिस्तान सैटेलाइट या किसी और तरीके से कश्मीरियों को इंटरनेट मुहैया करवा सकता है? अगर हम ऐसा कर सकते हैं तो इसके पीछे की टेक्नीकल जरूरतें क्या हैं। कश्मीरी आज अन्य हकों से वंचित तो हैं ही लेकिन इंटरनेट से भी वंचित हैं।’
पाकिस्तानी मंत्री के इस बयान पर ट्वीटर यूजर्स ने उनकी जमकर लानत मलामत की । यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं और पाकिस्तानी मंत्री को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा कृया करके सैटेलाइट वार का गेम मत खेलो वर्ना आप खुद झुलस जाओगे। एक यूजर कहते हैं ‘पहले अपनी सोचिए! अपने ऑफिस के इलेक्ट्रिसिटी बिल और इंटरनेट बिल टाइम से भर दिया कीजिए वर्ना उनका कनेक्शन भी कट जाएगा।’ एक अन्य यूजर कहते हैं ‘सैटेलाइट वाला इंटरनेट…पहले अपने लोगों को टमाटर तो मुहैया कर लो..तौबा तौबा।’
मालूम हो कि केंद्र ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। इसके बाद पूरे राज्य में टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित कर दी गई थी।