राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर सावरकर के पोते ने आपत्ति जताई है। महाराष्ट्र के मुंबई में विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील कर राहुल गांधी की ‘पिटाई’ करने की बात की है। इस पर उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के दिवंगत नायक का अपमान करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सार्वजनिक ‘पिटाई’ कराएं ।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शनिवार (14 दिसंबर) को कांग्रेस की एक रैली में खुद को सावरकर नहीं गांधी बताया था और अपने ‘रेप इंडिया’ बयान के लिए माफी मांगने से मना कर दिया था।
सावरकर के पोते ने सीएम ठाकरे को याद दिलाया वादाः रंजीत ने रविवार की शाम को शिवसेना प्रमुख ठाकरे को उनके पहले दिए बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि वीर सावरकर का अपमान करने वाले को सार्वजनिक रूप से चौराहे पर पिटाई की जानी चाहिए। उन्होंने ठाकरे के पहले दिए हुए बयान की याद दिलाते हुए राहुल गांधी की पिटाई करवाने की बात कही है।
सावरकर के पोते ने दादा के अंग्रेजों से माफी मांगने को बताया गलतः मामले में रंजीत ने कहा, ‘राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मेरे दादा ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी जो सच नहीं है। मेरे दादा ने जेल से रिहा करने के लिए ब्रिटिश सरकार की ओर से रखी शर्तों को स्वीकार किया था। उन्होंने कभी भी ब्रिटिश की अधीनता स्वीकार नहीं की थी।’ उल्लेखनीय है कि शिवसेना प्रमुख महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घटक हैं।
राहुल ने ‘देश बचाओ रैली’ में दिया था सावरकर माफी वाला बयानः रंजीत ने दिल्ली में आयोजित ‘देश बचाओ रैली’ में शनिवार को राहुल गांधी की ओर से की गई टिप्पणी के संदर्भ में यह बात कही है। राहुल ने रैली में ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर भाजपा की ओर से माफी की मांग को खारिज किया था। बीजेपी की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है न कि राहुल सावरकर और वह कभी भी सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगेगे।