सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया
मुंबई। महाराष्ट्र में विश्वासमत के लिए फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है। अजित पवार ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि हमारे संविधान ने हमे आज के लोकतांत्रिक भारत को बनाने में मदद की है और हमारा कल भी निर्धारित करने में मदद करेगा। अजित पवार ने इस ट्वीट के साथ राष्ट्रीय संविधान दिवस की बधाई दी है।
अजित पवार के इस ट्वीट को गहराई से देखें तो वह वैसे तो संविधान दिवस की बधाई दिखती है, लेकिन आज संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने हालांकि अपने फैसले में इस पूरे घटनाक्रम में गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के कामकाज पर कोई सवाल या टिप्पणी नहीं की है। ऐसे में अजित पवार का यह ट्वीट कल यानी बुधवार को होने वाले विश्वासमत की ओर इशारा करता भी नजर आ रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि बुधवार को विधायक जब फ्लोर टेस्ट में भाग लेंगे तो किसी तरह की गुप्त वोटिंग नहीं की जाएगी। यानी कौन विधायक किसे वोट देगा यह साफ हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सबकी नजर गवर्नर पर टिकी हुई है और देखना होगा कि गवर्नर किसे प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करते हैं। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।