वाराणसी में इस साल दुर्गापूजा के दौरान वैश्विक प्रदूषण से मुक्ति का संदेश देने वाले चेतगंज इलाक़े के सेनपुरा में बना दुर्गा पूजा पंडाल लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। यहां की प्रतिमाएं सीसा रहित रंगों से चमकती नजर आईं तो वहीं ग्लोबल वार्मिंग आकार में बने पूजा पंडाल में वर्षा के जल संरक्षण का भी नजारा है।

आयोजक पायल लक्ष्मी सोनी का कहना है कि दुर्गापूजा लोगों के मन में रच-बस गई है। ऐसे में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से लोगों को आगाह कर उनको जागरूक बनाने के लिए इससे बेहतर कोई मौका नहीं हो सकता।

पायल ने बताया प्रमिलादेवी मेमोरियल फाउंडेशन व श्री सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति सेनपुरा चेंतगंज के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय नवरात्रि आयोजन शाम 5 से 7 बजे तक किया जा रहा है। इस बार के दुर्गा पूजा पंडाल की डिजाइन पूरी तरह से स्वच्छता, पर्यावरण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने, ग्लोबल वार्मिंग, पौधे रोपण, मां गंगा, कछुवा बचाव पर आधारित है।

लोगों ने जाना उपनिषद व वेदों का महत्व

सेनपुरा का दुर्गा पूजा पंडाल लोगों को न सिर्फ ग्लोबल वार्मिंग का संदेश दे रही हैं, बल्कि तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को पौराणिक वेद व उपनिषदों का भी ज्ञान करवा रही हैं। आयोजन के प्रथम दिन बच्चो के लिए निबंध प्रतियोगिता विषय “मां दुर्गा व नारी शक्ति”, पौराणिक व धार्मिक पुस्तकों के साथ सेल्फी प्रतियोगिता व पौराणिक वेद, उपनिषदों, महाग्रंथों से संबंधित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आयोजित किया गया। आयोजन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में काशी के महान साहित्यकार भइया जी बनारसी के पुत्र साहित्यकार राजेन्द्र गुप्त, राहुलगिरी जी महाराज(आव्हान अखाड़ा), नमामि गंगे, गंगाविचार मंच के काशी महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, समाज सेवी गिरधारीलाल साहु शामिल हुए।

नवरात्रि के अष्टमी तिथि को पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए  पर्यावरण व ग्लोबल वार्मिग का संदेश दिया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि नमामि गंगे व गंगा विचार मंच के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला, पर्यावरण विद ओंकार सिंह, प्रान्त पर्यावरण संयोजक कृष्णमोहन (आरएसएस) की उपस्थिति रहेगी। उसी तरह नवरात्रि के नवमी तिथि सोमवार को भारतीय पौराणिक चरित्र व क्रांतिकारी नेताओ से संबंधित भेष-भूषा कार्यक्रम आयोजित है,साथ ही कन्या पूजन का भी आयोजन है।जिसमे मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना चौबे,जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर की उपस्थिति रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here