भीड़ की पिटाई से विक्षिप्त व्यक्ति की मौत

वाराणसी में बच्चा चोरी की अफवाहें अब हिंसक होती जा रही हैं। पुलिस भले ही स्थिति काबू में होने का दावा कर रही हो, लेकिन इसे लेकर हिंसा लगातार बढ़ रही है। वाराणसी के थाना जैतपुरा में तो भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में मंदबुद्घि व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस हिंसक मामले को अंजाम देने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

एसएसपी आंनद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि जैतपुरा में बच्चा चोरी करने की अफवाह फैलाकर लगभग 40- 50 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक मांसिक विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर बताकर मारने पीटने से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया। घायल को अस्पातल में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान गम्भीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पर मु0अ0सं0-208/19 धारा-147/149/505/323/302 भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया। वहीं पुलिस ने जब घटना की तहकीकात की तो कार्यवाही के दौरान जैतपुरा क्षेत्र के रहने वाले इरशाद, गुलजार, महताब आलम व मोदस्सीर का नाम प्रकाश में आया, इन चारों को जैतपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में काफी भय एवं आक्रोश व्याप्त है।

बच्चा चोर के अफवाह फैलाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जैतपुरा थाने के उ0नि0 अतुल कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 दीपक कुमार, उ0नि0 विनय तिवारी, उ0नि0 रामसागर गुप्ता, हे0का0 नन्द कुमार राय, का0 विजेन्द्र धुसियाँ, का0जशपाल गौतम, का0 करुणानिधान, का0 पवन कुमार, का0 विपिन कुमार, का0 चन्दन कुमार, का0 अखिलेश यादव, का0रितेश कुमार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here