दो बच्चों और पत्नी को जहर खिला कर पति फंदे पर झूला
नगर संवाददाता
वाराणसी। मोमो की दुकान चला कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले हुकुलगंज निवासी किशन गुप्ता ने बुधवार को गर्भवती पत्नी और दो बच्चों सहित जान दे दी। किशन ने फांसी लगा कर और पत्नी व बच्चों को जहर खिला कर जान देने की घटना से क्षेत्र में सनसनी है। प्रथम दृष्टया लगता है कि किशन ने पहले पत्नी व बच्चों को किसी चीज मे जहर मिला कर खिलाया और उनके मरने की पुष्टि होने के बाद खुद फंदे पर लटक गया।
इस हृदय विदारक घटना को सुन कर हुकुलगंज में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पुलिस के अनुसार मौके पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं।
परिवार में चार लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया वहीं पिता अमरनाथ गुप्ता के अनुसार दुकान का किराया आदि यही बेटा लेता था। छोटी बहन की शादी में बहुत कर्जा हो गया था और सप्ताह भर से किशन बहुत परेशान था। जबकि भाई का कहना है किशन के ऊपर बहुत कर्ज था, इस वजह से वह परेशान था। वहीं तीन भाई व दो बहनों में किशन परिवार में सबसे बड़ा था।
परिजनों के अनुसार तुलसी निकेतन से ठीक आगे स्थित मकान में मोमो बेचकर जीवन यापन करने वाले किशन गुप्ता (32), नीलम (28) और दो बच्चे क्रमश: शिखा (5), उज्जवल (6) थे। बुधवार की दोपहर किशन गुप्ता ने फंदे पर लटक कर जान दे दी तो दूसरी ओर उसकी पत्नी व दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत मिले हैं। पिता के अनुसार किशन ने सुबह 10 बजे मकान के ऊपर स्थित कमरे से मां को फ़ोन करके दाल चावल बनाने को कहा था। 12 बजे छोटा भाई प्रकाश खाने के लिए बुलाने गया तो कमरे के अंदर का हाल देखकर चिल्लाया। इसके बाद सभी को जानकारी हो सकी।