वाराणसी के मंडुआडीह पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया गिरफ्तार किये गए अभियुक्त ने 24 घण्टे पहले ही मंडुआडीह थाना क्षेत्र से स्कूटी चुराई थी। गिरफ्तार किये गए आरोपी को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। 

मंडुआडीह थाने के सब इंस्पेक्टर लवकुश यादव ने बताया कि शनिवार को टीम के साथ बौलिया तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी लहरतारा की ओर से एक स्कूटी सवार पुलिस को देखते ही तेज़ी से निकलने लगा। पुलिस ने जब दौड़ाकर स्कूटी सवार से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो पूछने पर उसने अपना नाम नितिन सेठ निवासी शिवदासपुर बताया। 

सख्ती से पूछताछ करने पर नितिन ने पुलिस को बताया उसने 24 घण्टे पहले ही मंडुआडीह क्षेत्र से स्कूटी चुराई है। चुराई हुई स्कूटी वह बेचने जा रहा था तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

मंडुआडीह पुलिस ने बताया गिरफ्तार नितिन के ऊपर पहले भी चोरी के कई मुकदमें दर्ज है। नितिन के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं बरामद हुई स्कूटी को उनके स्वामी को वापस सौंपने की कार्रवाई शुरू कर दी।

स्कूटी चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 लवकुश यादव, उ0नि0 मोहम्मद वसीम अहमद व हेड कान्सटेबल धीरेन्द्र यादव रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here