नई दिल्ली: भाजपा नेता संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी को अपने नाम से गांधी सरनेम हटाना चाहिए क्योंकि उनके परिवार ने राजनीतिक फायदे के लिए इसकी चोरी की थी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले राहुल ने ‘‘ रेप इन इंडिया’’ वाले बयान पर माफी मांगने से यह कहकर इनकार कर दिया था कि वह राहुल सावरकर नहीं है जिसके बाद पात्रा ने पलटवार किया है।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पात्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सावरकर को ‘‘माटी का लाल’’ कहकर पुकारा था, जबकि उनके पोते अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए गांधी नाम की चोरी की। उन्हें गांधी नाम का इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए। आप (राहुल गांधी) राजनीतिक भगोड़े हो।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here