नासिक में “हेल्प इंडिया ऑनलाइन” का अनूठा आयोजन

घूमर मात्र नृत्य नहीं आराधना
है- सुशील ओझा

नासिक। यहां के पंचवटी क्षेत्र में स्थित विशाल मैदान में राजस्थान के पारंपरिक प्रसिद्ध लोकनृत्य घूमर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। हेल्प इंडिया ऑनलाइन फाउंडेशन एवं रॉयल डेस्टिनेशन डेकोरेशन एंड इवेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सहयोगी के तौर पर ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन व अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रहे। कार्यक्रम में करीब 5000 से अधिक सर्व समाज की 20 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं ने सामूहिक रूप से ‘ओ म्हारी घूमर छे नखराली ए मां, घूमर रमवा ने ज्यासां.. सहित अनेक राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न गीतों के मिश्रण पर समूहों मेंकरीब 45 मिनट से अधिक समय तक नृत्य किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के संस्थापक-संयोजक सुशील ओझा ने शिरकत की। वहीं राधा विशन गौशाला के चेयरमैन नरेंद्र हर्ष की अध्यक्षता में विफा नाशिक के अध्यक्ष दिनेश गिल, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 अनन्या शिंदे, अभिनेता आर्यन माहेश्वरी, क्षेत्रीय विधायक देवयानी फरांदे, सीमा ताई हिरे, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के डॉ राजीव श्रीवास्तव, उस्मान खान व अन्य अधिकारियों सहित अनेक राजनीतिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी मंचासीन रहे। इस अवसर पर सभी का स्वागत हेल्प इंडिया ऑनलाइन के डॉ जगदीश पारीक ने किया। भारत को विश्व गुरु बनाने की श्रंखला में अग्रणी व सामाजिक सरोकारों में हर दृष्टिकोण से सहायक हेल्प इंडिया की विविध गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि सुशील ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि घूमर एक नृत्य ही नहीं आराधना है।संस्था का यह पारंपरिक लोकनृत्य राजस्थान की बालिकाओं व महिलाओं की अबोधता, पवित्रता एवं संस्कारों को परिलक्षित करता है। ओझा ने कहा कि हेल्प इंडिया ऑनलाइन फाउंडेशन ने इसे विश्व पटल पर पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है वह प्रशंसनीय है।

विफ़ा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवन पारीक ने बताया कि सभी अतिथियों के सम्मान सहित नासिक की पांच विशेष महिलाओं का भी अभिनंदन किया गया। इनमें दीपाली आशीष चांडक, कविता राऊत, अनन्या जितेंद्र शिंदे, शिल्पी अवस्थी व कुंदा शिंदे शामिल थे। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के डॉ राजीव श्रीवास्तव ने हेल्प इंडिया की टीम को घूमर के ऐतिहासिक आयोजन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। डॉ पारीक ने बताया कि इस अवसर पर हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर शिमला के बलवीर शर्मा सहित देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रभारियों के मनोनयन की घोषणा व उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ सुशील ओझा व नरेंद्र हर्ष ने दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति जोशी, विष्णु पारीक व डॉ रितिका पारीक ने किया। सभी का आभार विफा नासिक के अध्यक्ष दिनेश गिल ने जताया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here