योगी सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक बड़ी घोषणा की है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने  प्रयागराज में कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा हमारे तीनों सेना के जवान करते हैं, उसी तरह नागरिकों की सुरक्षा  हमारी पुलिस करती है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कई बार मुठभेड़ की स्थिति बन जाती है। जैसे सेना के जवान बॉर्डर पर वीरगति को प्राप्त होते हैं, उसी तरह पुलिस के जवान भी अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं। यूपी में कहीं भी अगर कोई सेना का जवान या पुलिसकर्मी शहीद होता है तो उसके घर तक जय हिंद वीर पद के नाम से सड़क बनाई जाएगी। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हाईस्कूल और इंटर में टॉप करने वाले सभी 20 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।  उनकी फोटो लगाकर उनके घर तक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सड़क बनाई जाएगी। इसी तरह यदि कोई बच्चा राष्ट्रीय पदक जीतता है तो मेजर ध्यानचंद विजयपथ के नाम से उसके घर तक सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सराहा और कहा कि जिस तरह से वे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here