मोदी सरकार ने शुक्रवार को कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का प्रस्ताव दिया, जिसका पॉजिटिव असर शेयर बाजार पर नजर आया। सेंसेक्स में 1921 अंकों की जबरदस्त उछाल आई जबकि निफ्टी में भी करीब 500 अंकों की तेजी देखी गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों और नई स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉरपोरेट टैक्स कम करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई घरेलू कंपनी किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं ले तो उसके पास 22 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प होगा। वहीं, जो कंपनियां 22 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुन रही हैं, उन्हें न्यूनतम वैकल्पिक कर का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत होगी। एक अक्टूबर के बाद बनी नई घरेलू विनिर्माण कंपनियां बिना किसी प्रोत्साहन के 15 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान कर सकती हैं। इसके अलावा नई विनिर्माण कंपनियों के लिये सभी अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 17.01 प्रतिशत होगी।