सीएम योगी ने त्वरित कार्रवाई की

लखनऊ। मैनपुरी में जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने जांच में देरी के कारण मैनपुरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय शंकर राय का ट्रांसफर कर दिया है। उनकी जगह शामली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार को मैनपुरी में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा सरकार ने मामले की जांच के लिए कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) भी गठित की है। एसआईटी में मैनपुरी के नए एसपी अजय कुमार और एसटीएफ के डीएसपी श्याम कांत शामिल हैं। सीबीआई के पास जाने तक मामले की जांच एसआईटी करेगी।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अविनाश अवस्थी ने कहा कि सीबीआई को भी एक रिमाइंडर भेज दिया गया है। सरकार ने 27 नवंबर को इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को आश्वासन दिया था कि सीबीआई टीम जल्द मैनपुरी पहुंचेगी। बतादें कि 16 सितंबर को मैनपुरी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास में 11वीं की एक छात्रा अपने कमरे में मृत मिली थी। पुलिस ने कहा कि छात्रा का शव छात्रावास में उसके कमरे के पंखे से लटका मिला था। वहीं, छात्रा के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि छात्रा को बुरी तरह पीट-पीटकर उसकी जान ले ली गई।

छात्रा की मौत पर सियासत तेज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में सीएम योगी को एक चिट्ठी भी लिखी थी। प्रियंका ने सीएम! से मामले की विस्तृत जांच कराने की मांग की थी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने भी रविवार को यह मामला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष रखा था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here