विशेष संवाददाता
लखनऊ। मेडिकल कॉलेज घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की। लखनऊ के 6 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं। हाई कोर्ट के मौजूदा जस्टिस के घर पर भी छापेमारी जारी है। इसके अलावा एक पूर्व जज और छह अन्य लोगों के घरों पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है और जांच की जा रही है। इस मामले में दिल्ली-एनसीआर में भी कई जगहों पर छापे मारे गए हैं।
सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान कागजात खंगाले। हालांकि सीबीआई टीम के हाथ कुछ लगा भी है या नहीं, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
जिन लोगों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है, वहां सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। किसी को अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। चर्चित मेडिकल कॉलेज घोटाले में सीबीआई की इस कार्रवाई से उन लोगों में खौफ है, जिनके नाम इससे जोड़े जाते रहे हैं।