विनय सक्सेना

बरेली। बीजेपी विधायक और साक्षी मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार लोग उनके काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, बरेली शहर में बीते दिनों श्मशान में खुदाई के दौरान मटके में एक नवजात बच्ची दबी मिली थी। बच्ची की सांसें चल रही थीं। बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल ने बच्ची के पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली है। बच्ची का नाम सीता रखा गया है।

क्या है पूरा मामला

बरेली के सीबीगंज के रहने वाले हितेश कुमार की पत्नी वैशाली महिला दरोगा हैं। गर्भावस्था के बाद उन्होंने प्रीमेच्योर बच्ची को जन्म दिया, जिसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी। हितेश मृत बच्ची को दफनाने श्मशान पहुंचे और उन्होंने बच्ची को दफनाने के लिए गड्ढा खुदवाना शुरू किया।

मटके के अंदर बंद मिली जिंदा बच्ची

करीब तीन फीट की खुदाई के बाद फावड़ा किसी चीज से टकराया तो मिट्टी को हटाकर देखा गया तो अंदर से एक मटका निकला। मटके के अंदर एक बच्ची थी जिसकी सांस चल रही थीं। बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भाजपा विधायक ने ली पालन-पोषण की जिम्मेदारी

साक्षी मिश्रा और अजितेश की लव मैरिज के बाद सुर्खियों में आए बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा ने बच्ची के पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत इस बच्ची का सारा खर्चा उठाएंगे। इसकी शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here