संजय राउत- रामदास अठावले की वार्ता में फार्मूला तय?
विशेष संवाददाता
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मचे महासंग्राम के बीच सोमवार शाम केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उनकी शिवसेना नेता संजय राउत से कंप्रोमाइज को लेकर बात हुई है। बकौल मोदी के मंत्री, “मैंने उन्हें एक फॉर्म्युला सुझाया, जिसमें तीन साल बीजेपी का सीएम रहेगा, जबकि दो साल शिवसेना का मुख्यमंत्री रहेगा। इस पर उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इस पर राजी है, तब हम भी विचार-विमर्श कर सकते हैं। मैं इस बारे में बीजेपी से बात करूंगा।”
इससे कुछ देर पहले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और काांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि बैठक सरकार गठन को लेकर काफी अहम है। बात तो पहले तय हुई थी कि तीनो दलों के नेता शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिल कर किसानों को राहत देने के मुद्दे पर बात करेगे। इस बहाने नये गठबंधन की एकजुटता भी दिख जाएगी। मगर काग्रेस के पीछे हट जाने बैैठक टल जाने से ही सरकार बनने के आसार धूमिल पडने लगे थे। वैचारिक धरातल पर एक दूसरे के विपरीत काग्रेस के लिए शिवसेना के साथ सरकाार बनाने मे हिचक हो रही है।
शिवसेना को समर्थन न देने की काग्रेस से अपील
मुस्लिम वोट छटकने का भय उसको सता ही रहा था कि इस बीच जमायत ए-हिंद की ओर से सोनिया को एक भेजी चिट्ठी मिल गई है, जिसमें अपील की गई है कि वह शिवसेना को किसी भी सूरत में समर्थन न दे। इससे लगता है कि यह बेमेल गठबंधन शायद ही अब आकार ले।