बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मामूली विवाद को लेकर 2 समुदाय आपस में भिड़ गए, जिसमें एक शख्स की जान चली गई। घटना बलिया के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव की है। यहां दो समुदायों के लोगों के बीच हुए संघर्ष में एक बुजुर्ग शख्स की मृत्यु हो गई तथा 4 अन्य घायल हो गए। इस संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि शनिवार शाम सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में सोनू चौरसिया और जमशेद के बीच मोटरसाइकिल से धक्का लग जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी सोनू चौरसिया पुत्र लक्ष्मण चौरसिया काजीपुर बाजार में छठ माता की मूर्ति देखने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही गोलू अंसारी पुत्र मुन्ना सिपाही बाइक लेकर गुजर रहा था। बाइक सोनू चौरसिया के पैर पर चढ़ गई जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद घटना की जानकारी गोलू अंसारी ने अपने परिजनों को दे दिया। इसके बाद परिजन लाठी डंडा लेकर सोनू चौरसिया के घर पहुंच गए और देखते ही देखते सोनू चौरसिया (20), गोविंद उर्फ मुन्ना (14), वीरेंद्र (23) पुत्र गण लक्ष्मण, मंजू (17) पुत्री लक्ष्मण, रामधारी चौरसिया (75) पुत्र इंदर चौरसिया घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने रामधारी को मृत घोषित कर दिया।
गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात
काजीपुर गांव में दो सम्प्रदायों के बीच हुए मारपीट में मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस ने इस मामले में जमशेद, बिलाल, जावेद, शमशुल, हैदर और रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है। बहरहाल, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के मद्देनजर गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
ताज़िया दफ़नाने को लेकर पहले भी हो चुकी है झड़प
काजीपुर में हुई घटना में अगर मारपीट व हत्या में शामिल लोगों की बात की जाए तो ताजिया दफनाने के समय भी दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। उस समय भी एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर पर मारने के लिए आए थे लेकिन गांव के लोगों व इलाकाई पुलिस द्वारा मामले को हल करा दिया था। अगर उस समय ही पुलिस सक्रिय होकर मुकदमा दर्ज कर लेती तो शायद इस घटना से बचा जा सकता था।