एस॰ अतिबल स्मृति छायाचित्र प्रतियोगिता/प्रदर्शनी
वाराणसी, 8 दिसम्बर, 2019। फोटोग्राफी जितना बड़ा विज्ञान है, उतनी ही बड़ी कला भी है। फोटोग्राफी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है। पत्रकारिता की विश्वसनीयता फोटो से बढ़ जाती है। फोटोग्राफी एक रचनाशील विधा और चुनौतीपूर्ण कार्य भी है। फोटो से पत्रकारिता में गम्भीरता आती है। फोटो पत्रकारिता अभिव्यक्ति की मनोरम कला है। इसी कला में एस॰ अतिबल को दक्षता हासिल थी। यह विचार काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आज पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित एस॰ अतिबल स्मृति छायाचित्र प्रतियोगिता/प्रदर्शनी के उद्घाटन पर चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री जय प्राधवानी ने व्यक्त किये। जाने माने फोटो पत्रकार एस॰ अतिबल के संस्मरण काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, पूर्व महामंत्री डा॰ अत्रि भारद्वाज, अनिरूद्ध पाण्डेय, कुमार विजय, अल्पना राय चौधरी, विनय रावल और मनीष अरोड़ा ने सांझा किये।

इस अवसर पर संजय गुप्ता (टाइम्स आफ इंडिया) को इस वर्ष का छायारत्न सम्मान प्रदान किया गया। मंसूर आलम स्मृति पुरस्कार ‘स्वतंत्र भारत’ के संतोष यादव को एवं प्रदीप तिवारी स्मृति सम्मान ‘आज’ के ओमप्रकार राय चौधरी को मिला। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ‘अमर उजाला’ के मोहम्मद जावेद को, द्वितीय पुरस्कार ‘स्वतंत्र चेतना’ के विजय शंकर गुप्ता ‘बच्चा’ को और तृतीय पुरस्कार ‘हिन्दुस्तान’ के मोहम्म मुकीद को प्रदान किया गया। आगतों का स्वागत संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने और धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन रूपानी ने किया। संचालन आलोक मालवीय का था। मुख्य अतिथि श्री प्राधवानी को संघ के महामंत्री मनोज श्रीवास्तव एवं क्लब के मंत्री पंकज त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here