मुख्य सचिव आर के तिवारी ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन, किया धाम का निरीक्षण

मुख्य नगर संवाददाता

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री आरके तिवारी ने शुक्रवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का मॉडल देखा। अधिकारियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से धाम के चल रहे कार्यों ध्वस्तीकरण, मलवा निस्तारण की अपडेट जानकारी दी। इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों से सावन माह व शिवरात्रि पर होने वाली भीड़ के प्रवेश और निकास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रवेश और निकास की ऐसी व्यवस्था अलग अलग की जाए ताकि जितनी गति से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन करने आए उसी गति से वे मंदिर के बाहर भी निकल सकें। अलग-अलग व्यवस्था होने से श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होगी, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त बनी रहेगी। उन्होंने धाम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि आने वाले समय में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने को कहा। मुख्य सचिव ने गेट नंबर तीन नीलकंठ प्रवेश द्वार से जाकर श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए खरीदे गए भवनों में मिले प्राचीन मंदिरों को भी देखा और जल्द से जल्द परियोजना का काम शुरू करने को कहा। इस दौरान कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक श्री विशाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद सिंह एसडीएम श्री अविनाश कुमार अपर मुख्य कार्यपालक श्री निखिलेश मिश्रा उपस्थित रहे।

चार प्रमुख सचिव ने किया दर्शन पूजन

शुक्रवार की शाम बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अमित मोहन प्रसाद प्रमुख सचिव कृषि, सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव उद्यान, बीएल मीणा प्रमुख सचिव पशुधनन विभाग, टी बैंकटेश प्रमुख सचिव सिंचाई ने भी मंदिर में दर्शन पूजन किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए चल रहे कार्यो को देखा और जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here