पीएम मोदी बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।

IN-SPACe को जून 2020 में केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली थी।

ISRO ने ट्विटर हैंडल पर IN-SPACe मुख्यालय के उद्घाटन की घोषणा की।

IN-SPACe के अध्यक्ष पवन गोयनका ने ट्वीट किया कि मुझे 10 जून 2022 को पौने चार बजे पीएम मोदी बोपल, अहमदाबाद में IN-SPACe मुख्यालय के उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा इसकी घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम अंतरिक्ष क्षेत्र का विकास करने के लिए उद्योग और इसरो के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।