प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में एक प्रेरक शुरुआत

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।देवगौड़ा ने ममल्लापुरम के समु्द्र तट पर साफ-सफाई करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘मैंने ममल्लापुरम के एक तट पर नंगे पांव प्लॉगिंग (जॉगिंग के साथ साफ-सफाई) करते हुए पीएम मोदी का वीडियो देखा।

प्लास्टिक-मुक्त भारत की दिशा में यह एक प्रेरक शुरुआत है। दरअसल, एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम के एक समुद्र तट पर जॉगिंग के दौरान साफ-सफाई की थी। पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें समुद्र तट पर वे कूड़ा-कचरा उठाते हुए दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह ममल्लापुरम के एक तट पर करीब 30 मिनट तक प्लॉगिंग (जॉगिंग के साथ साफ-सफाई) की। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे रहें। साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम फिट और स्वस्थ रहें।’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बातचीत के लिए महाबलीपुरम (ममल्लापुरम) पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here