नाश्ता बनाते समय गैस सिलेण्डर मे विस्फोट
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रान्त में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी जा रही एक ट्रेन में हुए भीषण धमाके और इसके चलते लगी आग से 74 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
एक रेलवे अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लियाकतपुर के शहरी इलाके के पास पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई।
अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में सवार कोई यात्री अपने साथ गैस सिलेंडर लिए चल रहा था जिसमें विस्फोट होने के चलते यह दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, यात्री ट्रेन में नाश्ता बना रहे थे जब विस्फोट हुआ। इस डिब्बे से जुड़े दोनों कोचों में भी भीषण आग लग गई।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह इस धमाके में पहले इकॉनमी क्लास की 2 बोगियों में आग लगी वहीं एक बिजनेस क्लास में आग लग गई। घायलों को नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची है। जान बचाने के लिए कई यात् चलती ट्रेन से कूद गए।