आशुतोष द्विवेदी

वाराणसी 15दिसम्बर । रोटरी क्लब वाराणसी मिड टाउन की शनिवार की शाम पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पत्रकारिता व राजनीति ‘विषयक संगोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ खेल पत्रकार पद्मपति शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता शुरू से ही राजनीति से प्रभावित थी लेकिन आज यह चरम पर है । स्वतंत्रता आंदोलन को धार देने वाली पत्रकारिता आज मिशन से भटक कर प्रोफेशनल हो कर बाजार के हवाले हो गयी है । जड़ों से कट कर हुआ परिवर्तन भविष्य के लिए घातक होता है । मूल उद्देश्य को त्याग कर पत्रकारिता मे चाटुकारिता चरम पर है ।

श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता राजनीति और लोभ की दासी बनी हुई है । नायक को खलनायक और खलनायक को नायक बना कर प्रस्तुत किया जा रहा है ।इसके बावजूद समर्पित पत्रकार अपनी धमक बनाये हुए है, सम्मानित भी होते हैं ।

पद्मपति शर्मा ने आगे कहा कि आजादी के तत्काल बाद की पत्रकारिता मुग्ध भाव की पत्रकारिता थी। पं जवाहर लाल नेहरू को अखबारों ने अभिभूत हो कर महानायक के रूप में पेश किया ।आलोचनात्मक पत्रकारिता को पाठकों का प्यार हमेशा से मिलता रहा है,लेकिन आज ब्रैडिग के प्लेटफार्म के रुप में पत्रकारिता स्थापित हो रही है ।यह भविष्य के लिए घातक है ।

नरेन्द्र मोदी की नीयत साफ है

अंत में श्री शर्मा ने कहा कि देश में आर्थिक तंगी महसूस की जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति हमे विश्वास बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि उनकी नीयत साफ हैं ।

डॉ विनय पाठक,डॉ केवीपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ अत्रि भारद्वाज, हरिदास पारिख,अरुण कुमार आशर,सीता राम केसरी ने भी विचार रखे ।अध्यक्षता डॉ एन पी द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेटरी आशुतोष द्विवेदी ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here