योजना का लाभ किसी के दामाद और जीजा को नहीं आम आदमी को मिल रहा है

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के हमले का बेहद करारा जवाब दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी में हर औरत सबला है कोई भी निर्बला नहीं है। इससे पहले चौधरी ने सदन में कहा था, ‘कभी-कभी आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहने का मन करता है।’ कांग्रेस नेता के इस बयान पर सदन में जमकर हंगामा भी हुआ था।

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने आर्थिक मामलों को लेकर पूछ गए सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री को निर्बला कहा था। चौधरी ने कहा था, ‘हम आपका सम्मान करते हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे आपको निर्मला सीतरमण की बजाय निर्बला सीतारमण कहने का मन करता है, क्योंकि आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वह कह भी नहीं पाती हैं।’

हमारी पार्टी में कोई जीजा नहीं सभी कार्यकर्ता हैं

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा हमारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है, न कि किसी के जीजा या दामाद को। निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमारी सरकार जिन योजनाओं को चलाया है, वे आम आदमी को फायदा पहुंचा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना का लाभ जिन लोगों को मिल रहा है, वे किसी के रिश्तेदार, जीजा या दामाद हैं क्या?’ इस पर जब कांग्रेस पार्टी की तरफ से हंगामा हुआ तो निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई जीजा नहीं है, सभी कार्यकर्ता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here