रात्रि 8.30 से 11.30 तक टीवी पर ही लगी होगी निगाह
ह्यूस्टन से विशेष संवाददाता अनिता चौधरी
रविवार 22 सितंबर को अमेरिका के टैक्सस के ह्यूस्टन में नज़ारा देखने लायक होगा। धरती
तो जरूर अमेरिका की है मगर माहौल पूरी तरह से मोदीमय होगा।
अमेरिका मे भारत का यह जबरदस्त शक्तिप्रदर्शन होगा। रैली प्रवासी भारतीयों के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी मगर इस रैली में सारे प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए यह मंच साझा करेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जिसे निस्संदेह एक ऐतिहासिक अवसर के तौर पर देखा जा रहा है। अगले 5 दिनों तक प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में रहेंगे।
इस दौरे में यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की यह रैली भारत के लिए ही नही बल्कि ट्रम्प के लिए भी आगामी चुनाव के मद्देनजर शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखी जा रही है। हालांकि ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली में खलल डालने की पाकिस्तान की तरफ से भरसक कोशिश की जा रही है। मगर प्रवासी भारतीयों का इंडियन डायस्पोरा अपने देश और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान को धराशायी करने और भारत के पक्ष को मजबूती देने के लिए कई स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
अमेरिका के अलग अलग हिस्सों में भारत की तरफ से आतंकी देश पाकिस्तान का सच लोगो के सामने रखा जा रहा है।
ऐसे ही एक कार्यक्रम में हमसे बात करते हुए एवीबीपी के अध्यक्ष और संघ प्रचारक सुनील अमेरकर जी ने बताया कि ह्यूस्टन की यह रैली आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व के लिए एक संदेश है। भारत हमेशा से ही आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाता रहा है और इसे देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी ज़बरदस्त तरीके से पाकिस्तान की आतंकी अवधारणा पर एक कड़ा प्रहार है। पाकिस्तान अगर अब भी नहीं संभला तो वह खत्म हो जाएगा। भारत एक सशक्त मज़बूत देश है, आज दुनिया इस बात को मान रही है और अनुच्छेद 370 समाप्त करने के लिए भारतीय संसद द्वारा भारी बहुमत से पारित फैसले पर भारत के साथ खडी है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इस बार के अमेरिका दौरे में मोदी जी लेने कम और देने ज्यादा आये है। भारत ने अपना पूरा बाजार खोल दिया है। भारत का परचम पूरे विश्व में दिन दूना रात चौगना ऊंचा लहरा रहा है और वो दिन दूर नहीं जब भारत अपनी आध्यात्मिक ही नही सामरिक महाशक्ति और 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लिए भी विश्वगुरु माना जायेगा।