विकास यादव
नगर संवाददाता

वाराणसी। पुलिस विभाग को 351 नई महिला आरक्षी मिल गई हैं। छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आरक्षियों ने सोमवार को पुलिस लाइन वाराणसी में आयोजित पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। 

परेड का नेतृत्व प्रथम कमाण्डर के रुप में सुश्री सौनी सिंह, द्वितीय कमाण्डर सुश्री प्रगति राठौर एवं तृतीय कमाण्डर सुश्री अर्चना शुक्ला ने किया।

मुख्य अतिथि बृज भूषण (अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी ) ने परेड का निरीक्षण कर मान प्रणाम ग्रहण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने महिला रिक्रूटों को उनके कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। ट्रेनिंग पूरी होने पर महिला आरक्षियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई।

महिला आरक्षियों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन ब्रज भूषण ने कहा कि रिक्रूट महिला आरक्षी जीवन में शॉर्टकट रास्ता न अपनाएं। जनता के साथ मित्रवत व्यवहार कर पुलिस की छवि को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि आज से 351 महिला आरक्षी पुलिस का हिस्सा हैं। नसीहत दी कि महिला पुलिस कर्मी अच्छी बातें सीखें, विधि के अनुरूप कार्य करें।

उन्होंने कहा कि आप लोग जीवन में सदा ही बेहतर कार्य करें। अच्छी और साफ-सुथरी वर्दी पहनेें। आप के इस प्रकार के कार्य का परिणाम होगा कि आप हमेशा बेहतर और अच्छे कामों पर ध्यान देंगी। ड्यूटी के दौरान हमेशा ध्यान रहे कि आपका झुकाव सत्य और पीड़ित की मदद के लिए हो। ड्यूटी के दौरान तमाम तरह के उतार चढ़ाव भी देखने को मिलेगे। पर आप लोग हमेशा सत्य की राह पर

एडीजी ब्रज भूषण को प्रभाकर चौधरी एसएसपी वाराणसी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले एडीजी ने दीक्षांत परेड की सलामी ली। बैंड की धुन पर परेड मंच से होकर गुजरी। इसके बाद एडीजी ने परेड का निरीक्षण किया।

प्रशिक्षण के दौरान इनडोर एवं आउटडोर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त 20 महिला रिक्रूट आरक्षियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि ने प्रदान किया। महिला रिक्रूट आरक्षी महिमा सिंह को पूरे प्रशिक्षण के दौरान सभी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरुप “सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट” घोषित किया गया, जिसे मुख्य अतिथि के हाथों विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महिला रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षत करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उप निरीक्षक अध्यापक उदयभान, मुख्य आरक्षी प्रशिक्षक रमाकान्त प्रजापति एवं निकेश पाण्डेय को भी शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने अपने सम्बोधन में सभी महिला रिक्रूट आरक्षियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा एवं सच्ची राष्ट्रभक्ति एवं विधि के अनुसार जनता में सम्य, शिष्ट सौम्य व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु अवगत कराया। 

इस अवसर पर उमेश चन्द्र शर्मा, जिला जज, डा0 बी0बी0 सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी, कौशलेश राय कमाण्डेन्ट एनडीआरएफ, दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, मार्तण्ड प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रवण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात, ज्ञानेन्द्रनाथ प्रसाद पुलिस अधीक्षक अपराध, मो0 मुश्ताक सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ लाइन्स, संदीप कुमार राय प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, अनुपम सिंह प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय, एवं आशीष कुमार भदौरिया प्रभारी निरीक्षक आर0टी0सी0 वाराणसी सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सहित महिला रिक्रूट आरक्षियों के परिजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here