दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी तनाव के बीच बड़ा प्रशासनिक फेदबदल कर दिया गया है। इसके तहत दिल्ली के 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। जामिया कांड के चलते चर्चा में रहे साउथ ईस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें साउथ वेस्ट जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस अधिकारी इंगित प्रताप सिंह को एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी मिली है। सभी अधिकारियों के तबादले का आदेश उपराज्यपाल की ओर से जारी कर दिया गया है। 

उपराज्यपाल के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2010 बैच के आईपीएस ब्रिजेंद्र कुमार यादव को उत्तर पश्चिम दिल्ली का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। वहीं शंकर चौधरी को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। वहीं 2012 बैच के आईपीएस अभिषेक धनिया को पूर्वी दिल्ली का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। कुमार ज्ञानेश दक्षिण पश्चिम दिल्ली का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here