नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के लागू होते ही रोजाना चालान की नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। कहीं कोई भारी राशि का प्रदर्शन करके विरोध कर रहा है, तो कहीं कोई चालान की राशि के कारण अपने वाहन को आग के हवाले कर रहा है।
इन दिनों दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान कटा है। राजस्थान के इस ट्रक मालिक ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में चालान की पूरी रकम का भर दी है।
ट्रक मालिक राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है, जिसका दिल्ली में 5 सितंबर को ओवरलोडिंग होने की वजह से 70 हजार रुपये का चालान काटा था।
चालान की कुल धनराशि 1 लाख 41 हजार 700 रुपये है। 9 सितंबर को उन्होंने चालान की रकम का भुगतान रोहिणी कोर्ट में कर दिया है। अब तक कटे चालानों में सबसे बड़ी रकम है। इससे पहले 25 हजार 58 हजार आदि का चालान काटा जा चुका है।
वायरल डेस्क