विशेष संवाददाता
बोकारो। देश के अर्धसैनिक बलों के शिविरों में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बोकारो जिले के गोमिया में एक सीआरपीएफ जवानों ने किसी बात पर नाराज होकर सोमवार रात अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस घटना में 226वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट साहुल हसन व एएसआई पी भुइयां की मौत हो गई, जबकि तीन जवान हरिश्चंद्र गोकाई, दीपेन्द्र यादव व एक अन्य घायल हो गए।
बताया गया है कि बोकारो जिले में कुर्कनालो उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन को ठहराया गया था। रात में करीब 8.30 में खाना खाने को लेकर दोनों विद्यालयों में ठहरे जवानों में झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद उच्च विद्यालय में ठहरे जवानों ने मध्य विद्यालय के जवानों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। फिर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों, असिस्टेंट कमांडेंट साहुल अहसन और एएसआइ पूर्णानंद भुइयां की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि गोली लगने से दो कांस्टेबल हरिश्चंद्र गोकाई और दीपेन्द्र यादव घायल हो गए।