भाजपा सांसद साक्षी महाराज का दावा

विशेष संवाददाता

उन्नाव (उप्र): भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद साक्षी महाराज नें दावा किया कि आगामी छह दिसंबर से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा। साक्षी ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं। यह 150 साल का मामला था। अदालत ने उसे 40 दिन लगातार सुनवाई कर दोनों पक्षों को गंभीरता से सुना और फिर चार सप्ताह में फैसला देने के लिए उसे सुरक्षित कर लिया है।’’ 

विकास भवन में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से पुरातत्व विभाग ने अपने तथ्य प्रस्तुत किये हैं और शिया वक्फ बोर्ड ने लिखकर दिया है कि वहां मंदिर बनना चाहिये। इसी तरह सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी मंदिर के पक्ष में चलते चलते कह दिया है। इससे मुझे लगता है कि बहुत जल्द राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट से निर्णय आएगा और आगामी छह दिसंबर से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा।” 

जब साक्षी महराज से पत्रकारों ने पूछा कि अगर राम मंदिर के पक्ष में न्यायालय से फैसला नहीं आया तो क्या रणनीति रहेगी, इस पर भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘मैं साक्षी हूं अगर तगर मगर का कोई स्थान नहीं है। क्या निर्णय आने वाला है मुझे जानकारी है, इसीलिए मैं कह रहा हूं कि छह दिसम्बर से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।’’

स्मरणीय है कि इसी छह दिसम्बर 1992 में राम भक्त कारसेवको ने राम जन्मभूमि का विध्वंस कर मुगल आक्रान्ता बाबर के नाम से जो मस्जिद तामीर की थी उसको ढहा दिया था। आज भी उसी स्थान पर तिरपाल से ढके अस्थायी तंबू मे रामलला विराजमान हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here