विकास यादव
विशेष संवाददाता
यूं तो खाकी वर्दी अक्सर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों के घेरे में रही है। कभी फरियादियों से दुर्व्यवहार तो कभी भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से आम जनता के मन में शुरू से ही खाकी के प्रति अच्छी भावना नहीं रही है। लेकिन इसी खाकी वर्दी को पहनने वाले कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी है जिनकी वजह से आम जनता के मन में मित्र पुलिस की भावना भी जीवित है। ऐसा ही एक नेक काम किया है वाराणसी के लल्लापुरा चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार वर्मा ने ,जिन्होंने अपने मित्र के माँ की जान बचाने के लिए रक्तदान किया जिसकी वजह से मित्र के माँ की जिंदगी बच गई और अब यह पुलिसकर्मी चर्चा का केंद्र है और लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं।
वाराणसी के दशाश्वमेध चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर राम रतन पांडेय के माँ का स्वास्थ्य खराब था और उनके शरीर में खून की बहुत कमी थी। ककरमत्ता स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती राम रतन पांडेय की माँ का प्लेटलेट्स मात्र 8000 हो गया था। डॉक्टरों ने राम रतन को उनकी माँ को ब्लड की सख्त जरूरत बताई ऐसा ना होने पर माँ की जान खतरे में पड़ सकती है।
राम रतन के माँ को ब्लड की जरूरत की जानकारी जब उनके मित्र सब इंस्पेक्टर राजकुमार वर्मा को हुई तो उन्होंने तत्काल रक्तदान के लिए हामी भर दी और ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। इसके बाद यह रक्त राम रतन की माँ को चढ़ाया गया और उनकी जान बच गई।
सब इंस्पेक्टर राजकुमार वर्मा ने बताया शुरू से ही उनके मन में सेवा भावना रही है। इसी भावना के चलते पुलिस की नौकरी में आए हैं और उन्हें एक अच्छा मौका मिला कि दोस्त के माँ की जान वह बचा सकें और यह काम करके उन्हें बहुत खुशी मिली।