भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जब राष्ट्रगान के लिए भारतीय टीम मैदान पर आई, तब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रो पड़े थे। राष्ट्रगान के दौरान सिराज रो पड़े थे, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। सिराज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट किया है, जिसने तमाम हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया है।
कैफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं बस चाहता हूं कि कुछ लोगों को यह तस्वीर याद रहे। यह मोहम्मद सिराज हैं और राष्ट्रीय गान उनके लिए क्या मायने रखता है।’ कैफ ने ट्वीट में कहीं भी हिंदू-मुस्लिम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन फैन्स ने कमेंट्स में लिखा कि कैफ ने बहुत अच्छी तरह से लोगों को यह बात समझा दी है कि देश और राष्ट्रगान एक हिन्दुस्तानी के लिए क्या मायने रखता है। सिराज ने मेलबर्न टेस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया था। यह सिराज का दूसरा टेस्ट मैच है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही सिराज के पिता का निधन हुआ था, लेकिन वह स्वदेश नहीं लौटे थे और टीम के साथ जुड़े रहे थे, जिसके लिए फैन्स ने उनके जज्बे को सलाम किया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बारिश के चलते मैच के पहले दिन 55 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबूशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। इसके अलावा विल पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी खेली। भारत की एक से सिराज और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिया है।