चंद्रकांत मिश्र
वित्त विश्लेषक

जैसा कि सबको पता है 31 मार्च 2020 को साल का अंत होने वाला है और इसके पहले हम सबको टैक्स बचाने के लिए निवेश करना जरूरी है। कमाने कें साथ साथ पैसे को बचाना भी एक बहुत बड़ी कला है वो आप निवेश या किसी और तरीके से कर सकते हैं।

31 मार्च के पहले नौकरी पेशा और सभी लोग अपने टैक्स को बचाने के लिए उपाय देखने लगते है । इसमे एक उपाय इनकम टैक्स की धारा 80 सी देता है आपको । 150000 तक पर टैक्स बचाने का मौका । आप इतने पैसे को कई तरह से निवेश कर सकते है इसमें से कुछ मुख्य है जैसे- एलआईसी में निवेश, प्रोविडेंट फंड , पब्लिक प्रोविडेंट फंड, घर के लिए लिए गए लोन के मूल धन को बैंक कों वापस करना , 2 बच्चो की ट्यूशन फीस देना और सुकन्या योजना मे निवेश करना आदि मुख्य है । अगर आप नौकरी वाले है तो आपको समय से पहले अपने मालिक को आपको इन सब की रसीद देनी होगी जिससे कंपनी वाले आपके टैक्स की गणना सही ढंग से कर सके ।अगर आपने इसी कारण से रसीद नहीं दी तो कोई डरने की बात नहीं । आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय इसका लाभ ले सकते है ।

सरकार ने बहुत ही अच्छी अच्छी योजना बनाई है जहां आप अपना धन निवेश कर सकते है। अपनी अगली सीरिज में कुछ और जानकारी दूगा ।

चंद्रकांत मिश्रा
चाटर्ड अकाउंटेंट
ckmishra@icai.org

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here