उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सांप के बच्चे को काटने के बाद सांप की ही मौत हो गई। हालांकि उसके बाद बच्चे की भी मौत हो गई, लेकिन बच्चे से पहले सांप की मौत हुई।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में मंगलवार की शाम सर्पदंश से बच्चे की मौत हो गई। डंसने के बाद पहले सांप की मौत हुई और दो घंटे बाद इलाज के दौरान बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
मंगलवार की शाम को बड़ागांव निवासी कमलेश मौर्य का पुत्र अंश मौर्य(8) घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान एक सांप ने उसे डस लिया। बच्चे को डसने के बाद सांप की मौके पर ही मौत हो गई।
साभार : अमर उजाला