रिज़वान

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना प्रधानमंत्री मोदी का देश की सीमाओं पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि है। शाह ने कहा, 35 हजार शहीद जवानों का सच्चा सम्मान पीएम मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर किया है। संसद के पहले ही सत्र में 370 और 35A को निरस्त करके कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत हमारी सरकार ने की है। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के 27वें स्थापना दिवस पर आयोजित परेड में शामिल होने अहमदाबाद पहुंचे शाह ने सोमवार को ये बातें कहीं।

अमित शाह ने आरएएफ के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, दूसरी बार बहुमत मिलने के बाद हमने फैसला किया कि हम कश्मीर से 370 हटा देश के लिए अपना फर्ज निभाएंगे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो काम उनकी सरकार ने किए हैं। वो 70 सालों में किसी ने नहीं किए है। उनकी सरकार ने सेना, सुरक्षाबलों की शहादत का सम्मान किया है।

आरएएफ के जवानों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, आरएएफ के 27वीं वर्षगांठ पर मैं कहना चाहूंगा कि आपने देश के लोगों की आशाओं को पूरा किया है। मैं आरएएफ के हर जवान को बधाई देता हूं, आरएएफ दंगा नियंत्रित करने के साथ ही प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भी तेजी से काम में लग जाती है। 1992 में अपनी स्थापना के बाद आरएएफ ने कम समय में ही आरएएफ ने देश और दुनिया दोनों मानकों में अपनी विश्वसनियता बनाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। जहां उपद्रव होते हैं वहां आरएएफ पहुंचने की सूचना मात्र से ही दंगाइयों का बिखरना शुरू होना देश की जनता ने देखा है।

शाह ने इस दौरान सीआरपीएफ के 20 जवानों को वीरता पदक प्रदान किया। इन जवानों को यह सम्मान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधी कार्रवाई और विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में बहादुरी के प्रदर्शन के लिए मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here