चंद्रकांत मिश्रा
वित्त विश्लेषक
नई दिल्ली । July 2017 में प्रोटेस्ट CA इंस्टिट्यूट के खिलाफ हमारे CA स्टूडेंट्स ने भी किया था । लगभग 10000 स्टूडेंट्स ने लगातार कई दिन तक ITO पर ठीक दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर के सामने प्रदर्शन किया गया । लेकिन इस दौरान कभी कोई नुक्सान नहीं किया और न ही कोई तोड़ फोड़ की ।
किसी दिल्ली पुलिस के जवान ने हमे थप्पड़ छोड़ डांट तक नही लगायी ।सभी पुलिसकर्मी पूछते थे और कहते थे कि आप लोग इतने पढ़े लिखे हो। यह सब शोभा नहीं देता ।लेकिन क्या था स्टूडेंट्स का एक दर्द था वही उमड़ा था ।
हमने कोई बस नही जलाई ।हमने ICAI की सम्पति को नुकसान नही पहुचाया ।यहां तक कि वहां जो गन्दगी फैली हुई थी रोज धरने के बाद छात्र उसे साफ करके जाते थे ।
पुलिस तो वही है जो उस समय थी। लेकिन पढ़े लिखे छात्रों और जिहादी स्टूडेंट्स में यही फर्क होता है ।
अतः आँख बंद करके स्टूडेटन्स स्टूडेंट्स चिल्लाने से पहले यह देखिए कि जिन्हें आप छात्र समझ रहे है वे स्टूडेंट्स तो लगते नहीं । वे बस तोड़ते है, पुलिस को मारते है, आजादी मांगते है । देश में कुछ तो बदला है जिससे सब परेशान है । विदेशो में जात पांत से कोई लेना देना नहीं होता है । लोग अपना काम करते है जीते है शान से ।
हम हिन्दुस्तानियों को भी बदलना होगा। मा बाप की जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चो को अच्छे संस्कार और शिक्षा देने की कोशिश करे क्योंकि शिक्षा से ही देश और अपनी दिशा दोनो को बदला जा सकता है ।