वाराणसी में चल रहे अवैध ऑटो (बिना परमिट वाले) चालकों पर शनिवार को ट्रैफिक पुलिस का डंडा चला। लंबे अरसे से ट्रैफिक पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध ऑटो चालक हरकत में नहीं आए। विवश होकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शनिवार को शहर के अतिव्यस्त इलाके कैंट, अंधरापुल, चौकाघाट, लहरतारा आदि जगहों पर परमिट जांच अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत शहर में अवैध रूप से चल रहे दर्जनों ऑटो को सीज कर टीपी लाइन भिजवाया गया। अभियान इतना असरदार रहा कि शहर में चल रहे अवैध हजारों ऑटो घर से नहीं निकले। कुछ निकले भी उनके निकलते ही दिन खराब हो गया। जिस ऑटो को जहां जगह मिली खड़ा कर दिया।

बिना परमिट ऑटो के अलावा कैंट स्टेशन के सामने अवैध रूप से सड़क जाम किये ठेले खुमचों वालों को भी खदेड़ा गया। अवैध तरीके से आड़े-तिरछे खड़े ठेले खुमचों की वजह से कैंट स्टेशन के सामने हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। अजीज आकर ट्रैफिक पुलिस ने ठेले खुमचों वालों के भी पेंच कसें।

अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव, टीआई सन्तोष सिंह, क्यूआरटी प्रभारी पीताम्बर सिंह, अजित यादव व ट्रैफिक पुलिस की टीम लगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here