प्रधानमंत्री के महात्वाकांक्षी अभियान फिट इंडिया मूवमेन्ट का असर पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पुलिस विभाग में दिखाई पड़ रहा है। वाराणसी के रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार को Foundation for Social Awakening  (FSA) संस्था के तत्वाधान में  “Fit India Movement” के तहत “फिट इण्डिया, फिट वाराणसी पुलिस” निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ बृजभूषण अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों का शिशु रोग, स्त्री रोग, जनरल फिजीशियन, कान नाक गला रोग, नेत्र रोग, त्वाचा रोग, दन्त रोग विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श दिया गया। लगभग 700 पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परिक्षण व ईलाज किया गया । श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा जनपद के टाँप थ्री पुरुष पुलिसकर्मियो नि0 आशीष भदौरिया, प्र0नि0  रिक्रुट प्रशिक्षण केन्द्र, का0 कृष्णानन्द पाण्डेय, का0 शैलेन्द्र सिंह, को साफ-सुथरी वर्दी/ बेस्ट टर्न आउट के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही सभी चिकित्सको को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। Foundation for Social Awakening  (FSA) संस्था के अध्यक्ष द्वारा सभी पुलिस अधिकारीगण को संस्था का स्मृति-चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर आईजी विजय मीणा, एसएसपी आंनद कुलकर्णी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here