उत्तर प्रदेश में एक महंत के विवादित और भड़काऊ बातों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह महंत एक खास समुदाय की महिलाओं के खिलाप गैर-अख्लाकी और आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। इस वीडियो में वह दूसरे समुदाय की बहू-बेटियों से रेप की भी धमकी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि महंत का यो वीडियो 2 अप्रैल का है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने फिलहाल महंत के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में नोटिस जारी किया है। इस सिलसिले में आयोग ने यूपी डीजीपी को नोटिस भेजा है। आयोग ने यूपी डीजीपी से 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
दरअसल, महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास ने नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के मौके पर सीतापुर में आयोजित शोभा यात्रा के दौरान ये विवादित और भड़काउ भाषण दिया था।
गौरतलब है कि बजरंग मुनि दास इससे से पहले भी चर्चा में रहे हैं। वीडियो वायरल होने से पहले बजरंग मुनि दास संगत की जमीन पर गैर-कानूनी कब्जे को लेकेर भी चर्चा में आए थे। साथ-साथ उसके यहां स्थानीय नेताओं का हुजूम भी हाजिरी लगाता है।