प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के ऐलनाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कश्मीर की सूफी परंपरा को खत्म करने का आरोप लगाया। पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूफी परंपरा को दफन करके कश्मीर की जड़ों को हिला दिया गया। कश्मीर की जड़ों में सूफी परंपरा थी और उसे तबाह कर दिया गया।
पीएम ने कहा, ‘पहले की दिल्ली की कांग्रेस सरकार एक के बाद एक करके कश्मीर की हालत बिगाड़ती चली गई। प्रारंभ के दिनों में पाकिस्तान की मदद से हमारा कुछ हिस्सा छीन लिया गया। पीओके बन गया। उसके कुछ सालों बाद योजनाबद्ध तरीके से कश्मीर की सूफी परंपरा का खात्मा कर दिया गया।’ उन्होंने कहा कि कश्मीर जिस परंपरा के लिए जाना जाता है, उस सूफी सोच को दफना दिया गया।