नशे में धुत इस पुलिसवाले ने हाईवे पर एक बुजुर्ग को कार से कुचल दिया। गंभीर बात यह भी है कि हादसे के बाद यह पुलिस वाला मौके से फरार होने की फिराक में था। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। मामला उत्तर प्रदेश का है। जानकारी के मुताबिक इस पुलिस वाले ने मेरठ-करनाल हाईवे पर एक बूढ़े शख्स को अपनी कार से कूचल दिया।
सड़क पर तड़प रहे युवक को छोड़ कर यह पुलिसवाला भागने की जुगत में था लेकिन कुछ ही समय में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने पुलिस वाले को वहां से फरार होने से रोक लिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह पुलिस वाला अपनी सफेद कार के अंदर बैठा है और बाहर लोगों की भीड़ जमा है।
गाड़ी का अगला शीशा फूटा हुआ है और लोग वहां हंगामा कर रहे हैं। लोगों के हंगामे को देखते हुए यह पुलिस वाला आखिरकार अपनी कार से नीचे उतरता है। जानकारी के मुताबिक यह पुलिस वाला शराब के नशे में था। वीडियो में नजर आ रहा है कि उसकी गाड़ी में भी शराब का बोतल पड़ा हुआ है। शराब के नशे में धुत यह पुलिसवाला ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। जब वहां मौजूद भीड़ ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली तब जाकर उसकी गाड़ी से शराब की बोतल मिली।
बताया जा रहा है कि पुलिस वाले का नाम अरविंद कुमार है और वो इंस्पेक्टर है। 62 साल के बुजुर्ग को रौंदने के बाद फरार होने से पहले लोगों की जागरूकता की वजह से पकड़े गए इस इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है।