राहुल गोयल

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीआरसी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल में बच्चों से मदरसों में गाए जाने वाले प्रार्थना का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। वहीं, इस मामले में बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर से जबाब मांगा था। अब इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर ने बीएसए को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निलंबित करने का आदेश दिया है।

क्या है मामला
पीलीभीत जिले के बीआरसी विद्यालय में बच्चे द्वारा कतारों में खड़े होकर मदरसे की प्रार्थना करने का कुछ दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में ये सब बच्चे अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर रहे है बल्कि स्कूल के प्रधानाध्यापक के कहने के अनुसार कर रहे है, वायरल वीडियो के बाद मीडिया कर्मियों ने स्कूल जाकर बच्चों से इसकी जानकारी लेनी चाही। मगर प्रधानाध्यापक के डर के चलते कोई भी बच्चा कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान प्रार्थना के रूप में की जाती हैं।

विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा था ज्ञापन
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अध्यापक द्वारा बच्चों के मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए एसडीएम बीसलपुर सौरभ दुबे को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, इस मामले में प्रधानध्यापक फुरकान अली ने बताया कि प्रार्थना तो सब एक सी होती हैं विद्यालय में 267 छात्र-छात्राएं हैं। जिसमें 90% मुस्लिम बच्चे हैं और उन बच्चों का अनुरोध रहता है इसलिए यह प्रार्थना करवाई जाती है। साथ ही राष्ट्रीय गान भी कराया जाता है।

डीएम ने दिया निलंबित करने के आदेश
बीसएए देवेंद्र स्वरूप ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसके संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर से आख्या मांगी थी। आख्या रिपोर्ट को डीएम के सामने पेश किया गया, जिसके बाद फुरकान अली प्रधानाचार्य को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here