प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पलीता लगा रहे हैं। दरअसल भाटपाररानी के अकटही बाजार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाला सरसों का तेल धड़ल्ले से पकौड़े की दुकान में पकौड़ा बन रहा था। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
जब इस संबंध में दुकानदार से पूछा गया कि कहा से यह तेल तुम्हारे पास आया तो दुकानदार स्पष्ट जवाब देने के बजाय कतराने लगा। बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिल सके उसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा मुफ्त में फोर्टिफाइड सरसों का तेल मुफ्त में दिया जाता है पर विभागीय मिलीभगत से यह तेल लाभार्थियों के बजाय बाजारों में पहुँच जा रहा है। इस मामले पर जब सीडीपीओ से बात की गई तो बताया कि जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।