नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu kashmir) के बांदीपुरा जिले में बुधवार रात को आतंकवादियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी (Wasim bari), उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है। बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीएम मोदी ने फोन पर वसीम बारी की हत्‍या के संबंध में पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्‍होंने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्‍यक्‍त कीं। वहीं बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने साफतौर पर कहा कि उनका बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा।

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में पार्टी नेता वसीम बारी और उनके परिवार के सदस्यों की मौत पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘हमनें शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में हुए एक कायराना हमले में खो दिया। यह पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पूरी पार्टी दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। मैं आश्वस्त करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा ।’

 वहीं, पार्टी नेता राम माधव ने आतंकियों द्वारा पार्टी नेता और उनके परिजनों की हत्या किए जाने पर शोक व्यक्त किया। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार माधव ने ट्वीट किया, ‘बांदीपोरा में युवा बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके भाई की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने से स्तब्ध और दुखी हूं। बारी के पिता भी मारे गये जो खुद भी एक वरिष्ठ नेता थे। . आठ सुरक्षा कमांडो के बावजूद यह घटना हुई। परिवार के प्रति मेरी संवेदना ।

 जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद वारी की दुकान के बाहर रात करीब नौ बजे उन्हें गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई। डीजीपी ने बताया कि बारी के भाई उमर और पिता बशीर अहमद गोली लगने से घायल हो गए थे. उन्हें बांदीपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 8 पुलिसवालों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने साइलेंसर लगी रिवॉल्वर से गोली मारी। उन्होंने बताया कि जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया वो जगह मुख्य थाने से महज 10 मीटर दूर है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बांदीपुरा के पूर्व विधायक उस्मान मजीद ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया। बीजेपी नेता सुरिंदर अम्बरदार ने इस घटना की कड़ी निंदा की। कांग्रेस और पीडीपी ने भी घटना की कड़ी आलोचना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here