एक तरफ धर्म की आड़ में पूरे देश को दंगे की आग में झोकने की कोशिश की गई तो दूसरी ओर वाराणसी में एक ऐसी मस्जिद है, जिसका मुतवल्ली कोई मुस्लिम नहीं है बल्कि एक हिन्दू है। गंगा-जमुनी तहजीब की ये मस्जिद एक मिसाल है। वाराणसी के चौखम्बा स्थित अनार शहीद मस्जिद वाकई साम्प्रदायिक सौहार्द की नजीर है। देखिए इस मस्जिद से जुड़ी खास बातें…