आजम खान की ओर से दायर जमानत याचिका पर नही हो सकी सुनवाई। कोर्ट अगली तारीख पर करेगा सुनवाई। गौरतलब है कि आजम खान के वकील की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल गई थी। इस याचिका में कहा गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित करने के बाद लंबे अर्से से फैसला लंबित रखा है। वहीं इस मामले में हाईकोर्ट 4 मई को अपना फैसला सुना सकता है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में सांसद बनने के बाद आजम खान पर कुल 72 मामले दर्ज हुए थे। इनमें से 71 में उन्हें जमानत मिल चुकी है। सिर्फ एक मामला शत्रु सम्पत्ति का रह गया है। आजम खान पर 2019 में अजीमनगर थाने में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इसमें चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। इस मामले में चार दिसम्बर को सुनवाई हई थी। कोर्ट ने तभी से इसका निर्णय सुरक्षित कर लिया था।