जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के हरिपरिगाम इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना में पुलिस अधिकारी की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई थी. अब बेटी ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. पुलिस के मुताबिक, इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि आतंकी अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फयाज अहमद के घर जबरदस्ती घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस आतंकी हमले में एसपीओ की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. बाद में नजदीक के अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई और अब बेटी की भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह फायरिंग रात करीब 11 बजे हुई थी.

पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद तीनों को ही पास की स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया, जहां पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उनकी पत्नी और अब बेटी की मौत हो गई. उनकी पत्नी की पहचान राजा बानो (48 साल) के रूप में हुई और बेटी की पहचान राफिया जान (25 साल) के रूप में हुई, जिन्हें हालात गंभीर होने के कारण एसकेआईएमएस श्रीनगर में रेफर कर दिया गया था.
इससे पहले रविवार तड़के जम्मू एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे थे, जिससे 6 मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए जिनमें वायुसेना के दो जवान घायल भी हो गए थे. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इन धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं.